Jehanabad

Feb 18 2023, 13:56

जहानाबाद जिले में पहली प्रगति कोल्ड स्टोरेज का पूर्व मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन।

जहानाबाद जिले के मखदुमपुर रेलवे स्टेशन के निकट पूर्व मुख्यमंत्री शह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा संरक्षक माननीय जीतनराम मांझी जी ने जिले का पहला प्रगति कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन किये।

उन्होंने उद्घाटन के उपरांत उपस्थित जनसमूह को अपने सम्बोधन में कहा कि कोल्ड स्टोरेज खुलने से किसानों की समस्या का समाधान होगा।

किसानों की आलू बीज तथा आलू के लिए उपयुक्त जगह नहीं रहने से काफी कठिनाइयां का सामना उठाना पड़ता था।

वही प्रगति कोल्ड स्टोरेज को निरंतर आगे बढ़ने की कामना किये।

कोल्ड स्टोरेज के प्रोपराइटर पम्पी शर्मा ने कहा कि इससे जिलावासियों को काफी सुविधा प्रदान होगी। साथ में राष्ट्रीय सचिव चुन्नु शर्मा, जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, युवा नेता दीपक कुमार, इंजीनियरिंग देवेन्द्र माँझी, राजाराम मांझी, अखिलेश दांगी, जदयू गगन भूषण जी, प्रकाश कुमार, किशोरी माँझी, मनीष दांगी सहित और भी सम्मानित साथी मौजूद थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 17 2023, 20:11

डीबीजीबी द्वारा ग्राम चौपाल और किसान सभा लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों को बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से कराया गया अवगत

जहानाबाद : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा लगातार जिले में ग्रामीणों को बैंक द्वारा बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है इसी क्रम में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है।

इसी क्रम में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष अमैन गांव रात्रि में पहुंचकर लोगों को ग्राम चौपाल लगाकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कीमों में प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित किसान क्रेडिट कार्ड योजनाओं की जानकारी देते नजर आए।

वही अध्यक्ष ने कहा कि अगर गांव में लोगों ने लोन ले रखा है और उनका खाता एनपीए हो गया है तो वह जल्द से जल्द बैंक में संपर्क कर अपने खाते को नियमित कराने का कष्ट करें वही दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा जहानाबाद जिले के मखदुमपुर क्षेत्र के आकोपुर और इंदरपुर गांव में भी किसान सभा का आयोजन किया गया। 

यहां भी ग्रामीणों और किसानों से बात कर उन्हें सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में बताया गया। 

इस मौके पर एल.डी.एम. जहानाबाद प्रशांत कुमार, डी.सी.ओ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक विकास कुमार,अधिकारी ऋतिक रोशन, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, मखदुमपुर शाखा प्रबंधक श्री राम कुमार सहित कई शाखा के लोग मौजूद थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 17 2023, 19:04

जदयू कार्यालय मे मनाई गई जननायक की पुण्यतिथि, जिलाध्यक्ष ने तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

जहानाबाद : जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि जिला जदयू कार्यालय में मनाई गई। इस मौकै पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

जिला अध्यक्ष ने कर्पूरी जी के विचारो को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

उन्होने कहा कि कर्पूरी जी के सपने को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ा को आरक्षण देकर अतिपिछड़ा समाज को हक अधिकार देकर पूरा करने का प्रयास किया है।

इस पुण्यतिथि समारोह में पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा ,विद्यानंद विकल , शत्रुधन पासवान,बंटी चंद्रवंशी, महेंद्र कुमार सिंह,जय प्रकाश नारायण चंद्रवंशी,रंगनाथ शर्मा, रामभवन सिंह कुशवाहा, निरंजन केशव प्रिंस,अमित कुमार पम्मु,निरंजन कुमार अम्बेडकर ,मुरारी यादव, मनोज चंद्रवंशी,रणधीर पटेल, रामप्रवेश कुशवाहा,राजू पटेल,संजय विश्वकर्मा, विनय विद्यार्थी,राजेश कुमार शर्मा,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

      

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 17 2023, 18:16

जहानाबाद जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपीलीय वादों की सुनवाई की गयी।

जहानाबाद जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपीलीय वादों की सुनवाई की गयी। जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अपील से संबंधित कुल 17 मामलें जिला पदाधिकारी के समक्ष आएं,

जिसमें 03 मामलों पर अंतिम आदेश पारित किया गया, जो अंचल अधिकारी, मखदुमपुर का एल.पी.सी. से संबंधित, कार्यपालक अभियंता, विद्युत का विद्युत विपत्र में सुधार से संबंधित तथा कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई.डी. एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी,

मखदुमपुर का नल-जल योजना में अनियमितता से संबंधित मामले हैं। शेष 14 मामले लंबित है, जिसमें अंचल अधिकारी, मखदुमपुर का 03 मामला जो तीनों ही अतिक्रमण से संबंधित, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जहानाबाद का 01 मामला राशन कार्ड से संबंधित, कार्यपालक अभियंता, विद्युत का 01 मामला मुआवजे भुगतान से

संबंधित, अंचल अधिकारी, रतनी फरीदपुर का 01 मामला अतिक्रमण से संबंधित, अंचल अधिकारी, जहानाबाद सदर का 05 मामला, जिसमें 03 मामला अतिक्रमण का, 01 भूमि मापी एवं 01 लगान निर्गत करने से संबंधित, अंचल अधिकारी, काको का 01 मामला भूमि विवाद से संबंधित, ओ.पी. अध्यक्ष, कड़ौना का 01 मामला पैसा लूट से संबंधित तथा थाना अध्यक्ष, नगर थाना, जहानाबाद का 01 मामला जख्म प्रतिवेदन नहीं उपलब्ध कराने से संबंधित है।

जिला पदाधिकारी ने सभी मामलों पर गहन समीक्षोपरांत संबंधित लोक प्राधिकार को स्थल पर जाकर भौतिक निरीक्षण करते हुए एक सप्ताह के अंदर तथ्यात्मक रूप से जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया तथा अगली निर्धारित तिथि को विस्तृत जाँच प्रतिवेदन के साथ निश्चित रूप से उपस्थित होने का निदेश दिया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 17 2023, 17:57

भीम चौपाल कार्यक्रम करने की तैयारी के लिए बैठक की गई


जहानाबाद जनता दल यूनाइटेड जहानाबाद जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष शशि भूषण कुमार उर्फ गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में पार्टी के निर्देशानुसार 14अप्रैल 2023 को बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर जयंती पंचायत स्तर पर मानने एवम् उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने हेतु पार्टी ने "भीम चौपाल"कार्यक्रम करने की तैयारी के लिए बैठक बुलाई गई।

गोपाल शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर के संदेश को स्टीकर के माध्यम से प्रत्येक घर तक पहुंचाने एवम 14अप्रैल को प्रत्येक पंचायत में

 बाबा साहब की जयंती मानने तथा 13अप्रैल की संध्या में जयंती स्थल पर दीप प्रज्वलित करने का कार्यक्रम है।पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा ने कहा की बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर का सपना को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलित ,महादलित पिछड़ा,अतिपिछड़ा,शोषित वंचितो को हक अधिकार देकर पूरा किया है

 एवम् उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया है बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मगध प्रमंडल कार्यक्रम प्रभारी विद्यानंद विकल शामिल हुए।विद्यानंद विकल ने कहा कि कार्यक्रम की विशेष सफलता के लिए अनुमंडल तथा

 सभी प्रखंड में प्रभारी नियुक्त कर 11मार्च को भीम संवाद को सफल बनाने के लिए हरेक प्रखंड में जन जागरण अभियान चलाने का काम करे।इस कार्यक्रम में प्रदेश द्वारा नामित अनुमंडल समन्वयक शत्रुघ्न पासवान,बंटी चंद्रवंशी ,महेंद्र कुमार सिंह, डॉ निरंजन कुमार अम्बेडकर, जयप्रकाश चंद्रवंशी,निरंजन केशव प्रिंस,रंगनाथ शर्मा,

 रामभवन सिंह कुशवाहा,जुगेश दास,अमित कुमार पम्मु,विनय कुमार सिंह,मुरारी यादव,गुलाम मुर्तजा अंसारी,प्रेम कुमार पप्पु,रणधीर पटेल,रामप्रवेश कुशवाहा,संजय विश्वकर्मा,विनय विद्यार्थी,सिया देवी, मनोज कुमार चंद्रवंशी, प्रमिला देवी,संदीप पासवान , फेकन चौधरी,राजू पटेल,अरमान अहमद गुड्डू, कल्पनाथ कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

      

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 17 2023, 17:43

जदयू कार्यकर्ताओं ने जन नायक के पुण्यतिथि पर किया माल्यार्पण।

जहानाबाद जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश एवं जिलास्तरीय कार्यकर्ताओं ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर के पुण्य तिथि के अवसर पर स्थानीय अम्बेडकर चौक पर निजी रेस्ट हाउस में तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

इस मौके पर प्रदेश महासचिव राजू सिंह ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर बिहार में एक बार उपमुख्यमंत्री, दो बार मुख्यमंत्री और दशकों तक विधायक और विरोधी दल के नेता रहे। 1952 की पहली विधानसभा में चुनाव जीतने के बाद वे बिहार विधानसभा का चुनाव कभी नहीं हारे। राजनीति में इतना लंबा सफ़र बिताने के बाद जब वो मरे तो अपने परिवार को विरासत में देने के लिए एक मकान तक उनके नाम नहीं था। ना तो पटना में, ना ही अपने पैतृक घर में वो एक इंच जमीन जोड़ पाए।

वहीं जदयू मुख्य प्रवक्ता दिलीप कुशवाहा ने कहा कि बिहार के विकास पुरूष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पुरी ठाकुर के अधूरे सपना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री बनने के साथ बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगर निकाय चुनावों में समाज के अंतिम पायदान में रह रहे लोगों को आरक्षण देकर मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड, जिला पार्षद, पंच, सरपंच बनाने का काम किये, वहीं पूरे बिहार में जननायक कर्पुरी ठाकुर के नाम पर अतिपिछड़ा छात्रावास का निर्माण कराया है।

इस कार्यक्रम में जदयू के पूर्व युवा महासचिव बैजनाथ शर्मा, किसान जिलाध्यक्ष चंद्रभानु कुशवाहा, विपिन पटेल, युवा नेता अभिजीत आनंद, मनोज कुमार शर्मा, बलराम कुमार, गौतम कुशवाहा, मिथिलेश यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 17 2023, 16:19

कोर्ट एरिया मे चैंपियन जिम का वर्तमान तथा पूर्व वार्ड पार्षद ने किया उद्घाटन

जहानाबाद : जिला के कोर्ट एरिया में चैंपियन जिम का उद्घाटन वर्तमान तथा पूर्व वार्ड पार्षद सदस्य ने संयुक्त रुप से फिता काटकर किया। 

वही जिम के संचालक बिक्रम कुमार ने बताया कि मैंने चैम्पियन जिम कोर्ट एरिया के नव युवक के सुविधा के लिए स॑चालित किया हूं। 

जहां आधुनिक उपकरणों के साथ हमने जिम को स॑चालित करने तथा जिम में अच्छे-अच्छे ट्रेनर के द्वारा युवाओं तथा युवतियों को प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे। 

उन्होंने बताया कि चैम्पियन जिम में पुरुष एवं महिलाओं के लिए भी ट्रेनिंग की सुविधा है ।

उन्होंने बताया कि हमारा एक और जिम जो करीब 25 वर्षों से जहानाबाद में चल रहा है। उसकी सफलता को देखते हुए हमें दूसरी जिम खोलने की आवश्यकता पड़ी । 

उन्होंने बताया कि हमारा जो 25 वर्ष पुराना जिम डेविस द जिम के नाम से पूरे जहानाबाद में जाना जाता है। उन्होंने बताया कि आज के समय में फिट रहना अति आवश्यक है। जिसके लिए हर व्यक्ति को दिन में 1 घंटे जिम के लिए समय निकालना चाहिए। 

अगर वह जिम जा सकते हैं तो जिम जाए ,नहीं तो घर में योगा के माध्यम से घर में ही ब्यायाम कर सकते हैं । जिससे उनकी फिटनेस बरकरार रहे। 

युवाओं के लिए उन्होंने बताया कि आज की जितनी भी परीक्षा होती है। उसमें शारीरिक मापदंड किया जाता है। उसके अपेक्षा अगर आप फिटनेस रहते हैं तो आपकी परीक्षा में सफल होने की काफी उम्मीद बनी रहती है। इसी को देखते हुए उन्होंने कहा कि हर युवा को वर्कआउट एवं फिटनेस पर ध्यान देना अति आवश्यक है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 17 2023, 14:56

बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, बारह लोगो पर बिजली चोरी करते पकड़ा, प्राथमिकी दर्ज

जहानाबाद : बिजली विभाग के द्वारा पूरे ज़िले बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ में लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। फिर भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहें है। 

इस कड़ी में मीटर बाइपास एवं बिना वैध विधुत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए बारह लोगो को पकड़ा है। 

इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के डुमरी, गिंजी, महेवा, मखदुमाबाद , रामनगर कुतवनचक, अरवल मोड़ आदि आदि जगहों में मीटर जांच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए बारह लोगो को पकड़ा गया है। 

पकडे गये लोगो में प्रसिद्ध यादव पर 13287 उर्मिला देवी पर 28780 उमेश सिंह पर 69841 रमेश शर्मा पर 40331 सुधीर कुमार पर 14469 अरुण राम पर 11131 उर्मिला देवी पर 4669 शकुंती देवी पर 22755 बालेश्वर यादव पर 24104 सुरजीत कुमार पर 124185 सुनीता देवी पर 10337 एवं दयानन्द विश्कर्मा पर 8874 रू का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया हैं।

इस छापेमारी अभियान मे कनीय विधुत अभियंता विद्या भारती, अनीता कुमारी, कुमार विक्रम, अनिल कुमार सहित अन्य विधुतकर्मी शामिल थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 17 2023, 10:19

जहानाबाद सांसद के अथक प्रयास से लोगों को मिला तोहफा, शहर के एन एच 110 अंडर पास के ऊपर बनेगा एलिवेटेड ट्राई जंक्शन

जहानाबाद : सा॑सद के पहल पर शहर के एन एच 110 अंडर पास के ऊपर एलिवेटेड ट्राई जंक्शन बनेगा।केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिया इसका आदेश दिया है। 

बिहार आरसीडी द्वारा कंसल्टेंट बहाल कर डीपीआर बनाकर टेंडर निकाला जाएगा। 

सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के अथक प्रयास से जहानाबाद अंडरपास में आवागमन में जो दिक्कत होती है उसमें सुधार आएगा। 

सांसद महोदय ने 9 फरवरी को मंत्री से मुलाकात कर जहानाबाद एन एच 110 अंडरपास के ऊपर एलिवेटेड ट्राई जंक्शन निर्माण करवाने का आग्रह किया था। 

गडकरी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को एलिवेटेड ट्राई जंक्शन निर्माण के लिए समुचित कदम उठाने का आदेश दिया।

मंत्री के आदेश के आलोक में यह तय किया गया है कि बिहार आरसीडी द्वारा कंसल्टेंट बहाल कर डीपीआर बनाकर टेंडर निकाला जाएगा और इस पूरे प्रोजेक्ट को केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय फंडिंग करेगा।

ज़िले के विकास हेतु मील का पत्थर साबित होने वाले इस कार्य की जानकारी होते ही मगध चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने एमपी साहब सहित केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय और बिहार आरसीडी को ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए अभिनन्दन बधाई शुभकामनाएँ दी है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 16 2023, 20:43

जहानाबाद उप विकास आयुक्त परितोष कुमार द्वारा विकास भवन सभागार में 22 पंचायतों स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यों का किया समीक्षा

जहानाबाद उप विकास आयुक्त परितोष कुमार द्वारा विकास भवन सभागार में 22 पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव एवं संबधित पंचायत तकनीकी सहायकों के साथ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यों की समीक्षा की गई। सर्व प्रथम सभी उपस्थित पंचायतों के मुखिया तथा पंचायत सचिव से उनके पंचायतों में सॉलिड वेस्ट प्रबंधन के तहत स्वच्छता समाधान केंद्र /अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई।

धीमी प्रगति वाले पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव को स्पष्ट निदेेश दिया गया कि दो दिनों के अंदर कार्य प्रारंभ करते हुए IMIS पोर्टल पर प्रगति दर्ज कराना सुनिश्चित करें। विवादित स्थल के संबध में बताया गया कि उसी पंचायत में अन्य स्थल की पहचान कर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर कार्य प्रारंभ करें। गढानुमा मिट्टी भराव वाले स्थल के लिए सुझाव दिया गया कि विभागीय मार्गदर्शिका के आलोक में 15वें वित्त अथवा 6थे वित्त से योजना लेकर मिट्टी भराव कार्य किया जा सकता है। बताया गया कि सभी पंचायतो को मॉडल पंचायत बनाना है।

इसके लिए ठोस और तरल दोनों प्रकार के कचरों के निपटान पर ध्यान देना होगा। तरल कचरा के लिए सामुदायिक सोक पीट, आउटलेट चैंबर और जंक्शन चैंबर का निर्माण गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी तकनीकी सहायक लगातार फॉलोअप करे और जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। सभी को यह भी बताया गया है कि सभी योजनाओं को सिस्टम से जोड़ा गया है जिसकी प्रविष्टि IMIS पर होती है और राज्य एवं केंद्रीय स्तर से भी इसकी प्रगति देखी जाती है। इसके आधार पर ही मूल्यांकन किया जाता है। इस संदर्भ में सभी योजनाओं का अभिलेख, दस्तावेज पंचायतों में संधारित किया जाना है ।

उप विकास आयुक्त ने यह भी निदेश दिया कि क्रय से संबधित विभागीय मार्गदर्शिका का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करना एवं क्रय किए गए डस्टवीन को हाजीपुर सिपेट या थर्ड पार्टी से वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य है। साथ ही डस्टबिन का वितरण से संबधित वार्डवार दस्तावेज एवं फोटोग्राफ साक्ष्य के रूप रखा जाए।

प्राप्त राशि के आलोक में उपयोगिता प्रमाण पत्र यथाशीघ्र जमा करने तथा कार्य के अनुरूप आवश्यकतानुसार द्वितीय किस्त की मांग करने का भी निर्देश दिया गया साथ ही धीमी प्रगति करने वाली पंचायतो के मुखिया, पंचायत सचिव को व्यक्तिगत नोटिस दिया जाए ताकि व्यक्तिगत जवाबदेही तय करते हुए अग्रतर करवाई की जा सके।

बैठक में निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (पंकज घोष), जिला सलाहकार पिंकू कुमार, जिला समन्वयक माधवेंद्र कुमार तथा सभी प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार